Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCar Collides with Tractor Trolley in Jasidih Driver Flees

ट्रैक्टर-कार में टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर डाबरग्राम के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली से कार टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-कार में टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

जसीडीह। जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर डाबरग्राम के समीप शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली से कार की टक्करा हो गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कार, जसीडीह से देवघर की ओर जा रही थी। उसी दौरान डाबरग्राम के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक सामने आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हालांकि, दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के एसआई उदय कुमार सिंह व एएसआई अनीष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रॉली जब्त कर थाना ले गए। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें