Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCandle March Protests Against Principal s Murder Demands CBI Investigation

मधुपुर में न्याय की तख्ती लिए सड़क पर उतरे लोग

मधुपुर में 13 फरवरी को महुआ डाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम से हत्या के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया। मृतक की पत्नी उषा रानी दास ने पुलिस की कार्रवाई से असंतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
मधुपुर में न्याय की तख्ती लिए सड़क पर उतरे लोग

मधुपुर। गत 13 फरवरी को महुआ डाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास को अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े बम मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाल घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मृतक की पत्नी शिक्षिका उषा रानी दास ने कहा कि हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, जांच, गिरफ्तारी से परिवार व स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं। इसी के विरोध में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। शनिवार शाम कोर्ट मोड़ अवस्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल लोग लॉर्ड सिन्हा रोड, डालमिया कूप, हटिया रोड, गांधी चौक होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च का समापन किया गया। मौके पर सभी लोगों ने शिक्षक हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने कहा। कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, परिवार अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। मृतक के परिवार को न्याय मिले। मौके पर विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए। बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से मृत शिक्षक की पत्नी शिक्षिका उषारानी दास ने आमजनों से मार्मिक अपील करते हुए सहयोग की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें