Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAttack on Sub-Divisional Officer and Bodyguard During Land Investigation in Jasidih

जसीडीह : एसडीओ व बॉडीगार्ड पर हमला, मोबाइल छीनी, प्राथमिकी

जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार और उनके बॉडीगार्ड पर हमला हुआ। जांच के दौरान विपक्षी द्वारा जमीन पर कार्य किया जा रहा था, जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। आक्रामक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह : एसडीओ व बॉडीगार्ड पर हमला, मोबाइल छीनी, प्राथमिकी

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव में स्थलीय व अभिलेखीय जांच के क्रम में देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार पर हमला कर मोबाइल की छिनतई कर ली गई। घटना के बाबत बॉडीगार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिक्र है कि जांच के क्रम में पाया गया था कि विपक्षी द्वारा उक्त जमीन पर जोर-शोर से कार्य किया जा रहा था जबकि जमीन से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया है। जब अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विपक्षी दिनेश दास से उक्त संदर्भ में पूछताछ कर कागजात की मांग की गई तो विपक्षी दिनेश दास उम्र 55 वर्ष पिता- स्व. हनुमान लाल दास, उर्मिला देवी, उम्र- 40 वर्ष, पति- दिनेश दास व पवन कुमार दास, उम्र- 30 वर्ष पिता- दिनेश दास आक्रामक व उग्र हो गए और अनुमंडल पदाधिकारी सहित उनपर तीनों ने मिलकर बांस से हमला कर दिया। दिनेश दास द्वारा बाल्टी, बर्तन व घर के अन्य सामान फेककर अनुमंडल पदाधिकारी सहित उन्हें चोटिल करने की कोशिश की गई। दिनेश दास की पत्नी उर्मिला देवी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी तथा उनपर कई बार प्रहार किया गया, जिससे अनुमंडल पदाधिकारी चोटिल भी हो गए हैं। वहीं उसके पुत्र पवन कुमार दास द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गई। उनलोगों ने किसी कानून को मानने से इंकार किया। उस क्रम में जब अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपनी सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल की मांग करने का प्रयास किया गया तो आरोपियों द्वारा उनकी मोबाइल भी छीन ली गई। काफी प्रयास के बाद किसी तरह उनके मोबाइल उन्हें मिल सकी। उधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें