Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News7th Dastarbandi Ceremony at Madrasa Hifzul Quran Celebrates 19 Students Completing Quran Education

अजमते कुरान जशने-ए-दस्तार बंदी कांन्फ्रेंस

मधुपुर में मदरसा हिफजुल कुरान बरकातुल सालेहिन में रविवार को 7 वां जलसा-ए-दस्तारबंदी आयोजित किया गया। हाफिज इमरानउज्जमा ने बताया कि 7 वर्षों में 19 बच्चे कुरान हिफ्ज की शिक्षा पूरी कर चुके हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
अजमते कुरान जशने-ए-दस्तार बंदी कांन्फ्रेंस

मधुपुर,प्रतिनिधि। मुंशी नबी बक्श रोड़ स्थित मदरसा हिफजुल कुरान बरकातुल सालेहिन में 7 वां जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन रविवार को किया गया। हाफिज व कारी मुहम्मद इमरनउज्जमा कुरैशी ने कहा कि 7 साल के अर्से में 19 बच्चे कुरान हिफ्ज की शिक्षा पूरी कर चुके हैं। जलसा को संबोधित करते हुए हाफिज इमरानउज्जमा ने कहा कि कुरान एक मुकम्मल किताब है। हम सबको अपना जीवन कैसे जीना है, यह कुरान ने हमें बताया है। इस्लाम आपसी भाईचारा और मिलजुल कर रहने की शिक्षा देता है। इस लिए हमें हर हाल में आपसी मुहब्बत कायम रखनी चाहिए। कुरान और हदीस की रोशनी में गुजारा गया जीवन ही सफल जीवन है। हम सबको अपने जीवन में इसकी शिक्षा को उतारने की जरूरत है, जीवन तभी सफल होगा। अभिभावक अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दें। कहा कि मदरसे को 5 बच्चे से शुरुआत किया था। जलसे का संचालन मुफ्ती सईद असद आसनसोल ने किया। उसके बाद उल्लेमाओं ने अपनी तकरीर में लोगों को कुरान एवं हदीस की रोशनी में जीवन गुजारने की सलाह दी। जलसा ए दस्तार बंदी में मुफ्ती इमरान कासमी, इकबाल कासमी बिहार, मौलाना अबुसालेह, मौलाना रजाउल्लाह, मौलाना रिजवान उल्लाह, मौलाना खतीब उलाह उपस्थित थे। जलसा को कामयाब बनाने में कई नौजवानों ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें