Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News39th State Level Sub-Junior Handball Championship in Deoghar from March 23-25

23 से 25 मार्च तक देवघर में 39 वां राज्यस्तरीय सबजूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता

झारखंड हैंडबॉल संघ के निर्देशानुसार 23 से 25 मार्च तक देवघर में 39वां राज्यस्तरीय सबजूनियर बालक- बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 350...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
23 से 25 मार्च तक देवघर में 39 वां राज्यस्तरीय सबजूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड हैंडबॉल संघ के निर्देशानुसार 23 से 25 मार्च तक देवघर में 39वां राज्यस्तरीय सबजूनियर बालक- बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह प्रांगण में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े और विद्यालय निदेशक सौगत कर की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें जिला खेल प्राधिकरण देवघर के सचिव आशीष झा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव राजेश रंजन एवं विद्यालय के उपप्राचार्य सुनील कुमार मौजूद थे। बैठक में प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही 23 से 25 मार्च तक राम कृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की बात की गयी। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से करीब 350 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा और खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा रहेगा। उन्होंने विद्यालय के निदेशक को सफल आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के निदेशक ने कहा कि आयोजन स्थल के रूप मे विद्यालय चुने जाने से वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि देवघर को खेल के क्षेत्र मे अग्रणी बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन हर संभव प्रयास करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें