Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News25-Year-Old Dies After Road Accident in Deoghar Father Blames Unknown Driver

सड़क दुर्घटना में गंभीर युवक की मौत

देवघर में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय युवक अजय कुमार दास की रांची ले जाते समय मौत हो गई। पिता कुलदीप दास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया। अजय एक पारिवारिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में गंभीर युवक की मौत

देवघर, प्रतिनिधि सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय युवक की शुक्रवार को रांची लेजाने के क्रम में मौत हो गयी। मृतक अजय कुमार दास के पिता ने ओपी में बयान देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। सारवां थाना के जारा गांव निवासी मृतक के पिता कुलदीप दास ने शनिवार को पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि 24 अप्रैल की देर शाम लगभग 7:45 बजे पुत्र अजय कुमार दास पारिवारिक निमंत्रण में शामिल होने चचेरे भाई की मोटरसाइकिल से निकला था। रास्ते में रात लगभग 8:15 बजे जब विशनपुर मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा सामने से आ रही अज्ञात वाहन तेज गति और लापरवाही से मोटरसाइकिल में धक्का मारकर फरार हो गया। घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी राहगीर को होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बतायी। घायल के फोन से मामले की जानकारी परिवारवाले को दे दी गयी। घायल के पिता-मां सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे। उसी क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव शनिवार अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया। पुलिस ने बयान की कॉपी सारवां थाना को अग्रसारित कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें