Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News22nd Annual Conference of Ophthalmologists Held in Deoghar Jharkhand

नेत्र रोगों के इलाज व सर्जरी की नई तकनीकों की जानकारी

देवघर में झारखंड ओफ्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी और संतालपरगना ओफ्थाल्मिक फोरम द्वारा तीन दिवसीय 22वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 100 नेत्र चिकित्सक शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य नेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
नेत्र रोगों के इलाज व सर्जरी की नई तकनीकों की जानकारी

देवघर। झारखंड ओफ्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी एवं संतालपरगना ओफ्थाल्मिक फोरम के संयुक्त तत्वावधान में नेत्ररोग विशेषज्ञों के तीन दिवसीय 22वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन का आयोजन शनिवार को मैहर गार्डन में किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय नेत्र समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरवंश लाल व अध्यक्ष एलेक्ट डॉ. पार्था विश्वास द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस संबंध में मुख्य संयोजक डॉ. नीलेंदु मिश्रा ने कहा कि झारखंड के लिए गर्व की बात है कि राज्यभर के लगभग 100 नेत्र चिकित्सक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य नेत्र रोगों की पहचान, उपचार व सर्जरी की नई तकनीकों से अपडेट होना है। देशभर से आमंत्रित 25 विशिष्ट नेत्र चिकित्सक डॉ. ललित वर्मा, डॉ. पार्थ बिस्वास, डॉ. हरबंश लाल, डॉ. संतोष होनावर, डॉ. नम्रता शर्मा, डॉ. मनोज माथुर, डॉ. कृष्णा प्रसाद कुडलू, डॉ. चित्रा राममूर्ति, डॉ. रूपक कांति विश्वास, डॉ. जेएस भल्ला, डॉ. शिशिर अग्रवाल, डॉ. प्रफुल्ल महराना, डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. देबाशीष दास, डॉ. अरविन्द कुमार मोर्या, डॉ. मैत्रेयी दास, डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. सुदीप्त घोष, डॉ. राहुल शुक्ला, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. देवेश कुमावत, डॉ. जया अग्रवाल, डॉ. टीपी लहाने व डॉ. तानिया रे भद्रा ने झारखंड के नेत्र रोग विशेषज्ञों के साथ आंखों की पलक, कॉर्निया, लेंस से लेकर रेटिना तक के तरह-तरह के रोगों की पहचान व उपचार के नए विधियों का आदान-प्रदान किया। इससे झारखंड की जनता को नेत्र चिकित्सा में बहुत फायदा मिलेगा। मौके पर आयोजन समिति संयोजक डॉ. नीलेंदु मिश्रा, डॉ. एनसी गांधी, डॉ. कुमार विजय, डॉ. कुमार मधुप, डॉ. अभिषेक ओमकार, डॉ. मंजूषा झा, झारखंड नेत्र सोसाइटी के साइंटिफिक कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. भारती कश्यप, सचिव डॉ. एसके मित्रा, अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी कश्यप इत्यादि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें