Hindi Newsझारखंड न्यूज़congress ministers mla in jharkhand get task have to work every month

झारखंड के कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों को मिला टास्क, हर महीने करना होगा यह काम

झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों को प्रभारी के. राजू ने टास्क दिया है। मंत्रियों को जहां प्रमंडल की, वहीं विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने मंत्रियों और विधायकों को यह टास्क दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों को मिला टास्क, हर महीने करना होगा यह काम

झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों को प्रभारी के. राजू ने टास्क दिया है। मंत्रियों को जहां प्रमंडल की, वहीं विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने मंत्रियों और विधायकों को यह टास्क दिया। बैठक के बाद प्रभारी के. राजू ने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है।

विधायकों को हर महीने संबंधित जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक में शामिल होना होगा। इसमें जिले से संबंधित मुद्दों, संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है, उन मुद्दों का पता करेंगे। विधायकों की ओर से जिलों में की जाने वाली बैठक के एक साल का कैलेंडर तैयार कर उन्हें दिया जाएगा, ताकि वे प्रत्येक महीने बैठक कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के बीच पांचों प्रमंडल का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेवारी दी जाएगी।

मंत्रीगण प्रमंडल में जाकर वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुनेंगे, ताकि उन्हें सरकार तक पहुंचाया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, डॉ रामेश्वर उरांव, सोनाराम सिंकू, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोनगाड़ी, निशत आलम और ममता देवी उपस्थित थीं।

विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी बैठक

के. राजू ने कहा कि पार्टी के विधायकों की बैठक प्रत्येक महीने विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी। विधायक दल नेता अगले एक वर्ष का कैलेंडर तैयार करेंगे। हर महीने किसी एक विधायक के क्षेत्र में बैठक होगी। विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी। इस बैठक के बाद सभी विधायक संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन करेंगे और बैठक में जो मुद्दे चर्चा में आए हैं, उस पर बात करेंगे।

ग्रास रूट तक संगठन को करें मजबूत : कमलेश

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को किस तरह ग्रास रूट तक मजबूत किया जाए और इसमें विधायकों का क्या योगदान होगा, इस पर मंथन होना चाहिए। आगामी नगर निकाय चुनाव पर भी चर्चा हुई। मंत्रियों-विधायकों के संगठन की मजबूती में क्या योगदान होगा, इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। आगामी बजट सत्र में कांग्रेस विधायक सरकार के संज्ञान में जनता की मूल समस्याओं और उसके समाधान को लाएंगे।

कार्यों में लाएं तेजी, कोताही नहीं चलेगी

कांग्रेस कोटा के विभिन्न बोर्ड-निगम आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों और कांग्रेस अग्रणी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों, विभाग के अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की रविवार को बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू भी शामिल हुए। बैठक में के. राजू ने सभी को अपने कामों में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए आपकी नियुक्ति संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर सरकार ने की है। कार्यों में शिथिलता और कोताही नहीं चलेगी। अगर कार्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे उचित माध्यम से सरकार के समक्ष रखकर उसके निराकरण का प्रयास करें। सरकार द्वारा गठित सभी बोर्ड-निगम-आयोग अपनी अलग पहचान रखते हैं।

सरकार के प्रतिनिधि के तौर अलग-अलग वर्गों के उत्थान के लिए आप लोगों का दायित्व बढ़ जाता है। समय-समय पर आपके कार्यों का मूल्यांकन होता रहेगा। अपने कार्यों से जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता कायम करें। अग्रणी मोर्चा, विभाग प्रकोष्ठ और जिला अध्यक्षों को बूथ, ग्राम, पंचायत, मंडल स्तर तक जाना होगा। संगठन को मजबूत करने का यह सुनहरा अवसर है। जन समस्याओं को सरकार के माध्यम से दूर कर जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा हमें कमजोर करने की साजिश रचता है। उनकी इस मानसिकता को सांगठनिक मजबूती से ही चोट पहुंचाई जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें