Hindi Newsझारखंड न्यूज़CID or SIt will investigate jharkhand JAC matric paper leak

JAC मैट्रिक पेपर लीक की होगी जांच, SIT या CID को मिल सकती है जिम्मेदारी

  • झारखंड में JAC की ओर से आयोजित मैट्रिक के प्रश्नपत्र लीक होने और फर्जी प्रश्नपत्रों के वायरल होने की एसआईटी या सीआईडी जांच होगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग मामले की एसआईटी या सीआईडी जांच की अनुशंसा गृह विभाग को करने की तैयार कर चुका है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
JAC मैट्रिक पेपर लीक की होगी जांच, SIT या CID को मिल सकती है जिम्मेदारी

झारखंड में जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक के प्रश्नपत्र लीक होने और फर्जी प्रश्नपत्रों के वायरल होने की एसआईटी या सीआईडी जांच होगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग मामले की एसआईटी या सीआईडी जांच की अनुशंसा गृह विभाग को करने की तैयार कर चुका है। यह अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की रिपोर्ट के आधार की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतिम रूप से निर्णय लेंगे कि पूरे प्रकरण की एसआईटी से या फिर सीआईडी जांच कराई जाए।

जैक ने शनिवार की शाम मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और वायरल मामले पर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी। इसमें कोडरमा, गढ़वा और पूर्वी सिंहभूम में विज्ञान विषय के प्रश्न परीक्षा से पहले वायरल होने और संस्कृत विषय के पिछले साल के प्रश्न वायरल करने की पूरी रिपोर्ट दी है। प्रारंभिक जांच में कोडरमा से दो, जमशेदपुर से एक और सरायकेला से एक यूटॺूबर की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, गढ़वा जिले में कोचिंग संचालक समेत कई को भी हिरासत में लिया गया। छात्रों को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है। कोडरमा के तार दूसरे जिलों से भी जुड़ते दिख रहे हैं।

बता दें कि 18 फरवरी को मैट्रिक की हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैक ने दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

पेपर लीक में सरायकेला से शिक्षक गिरफ्तार

जमशेदपुर। मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक मामले में शनिवार को बिष्टूपुर पुलिस ने सरायकेला के शिक्षक राम महतो को गिरफ्तार किया। उसपर शनिवार को आयोजित संस्कृत की परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र को जैक का असल प्रश्न पत्र बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। उसने 19 फरवरी को ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का दावा किया था। देखें P06

प्रश्न वायरल करने वाले चैनल होंगे बैन

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र और फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले सोशल मीडिया के चैनल बैन किए जाएंगे। ऐसे चैनल को ब्लॉक करने के साथ-साथ उसमें अपलोड सभी वीडियो को तत्काल प्रभाव से डिलीट किया जाएगा। इसके लिए जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दे दिया है। कहा है कि सभी जिले यू-ट्यूब के साथ-साथ वाट्सऐप, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सख्ती से निर्देशित करें कि भविष्य में इस तरह का कंटेंट कोई भी चैनल अपलोड नहीं कर सकें। जैक अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में यू-ट्यूब चैनल और वाट्सऐप पर फर्जी प्रश्नपत्रों को अपलोड कर परीक्षा की गरिमा और व्यवस्था को धूमिल करते हुए दुष्प्रचार का प्रयास किया जा रहा है।

कोडरमा व गढ़वा में यू-ट्यूब चैनल .जैक अपडेट सर. और पूर्वी सिंहभूम में .शिक्षालैब. में मैट्रिक परीक्षा 2024 के संस्कृत विषय का पेपर फोर्ज (छेड़छाड़) कर अपलोड किया गया। इन यू-ट्यूब चैनलों में आगामी परीक्षाओं से भी संबंधित फर्जी प्रश्नपत्र अपलोड किये गये हैं। इसे अनुचित तरीके से बायरल कर राज्य के छात्र-छात्राओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। कोडरमा, गढ़वा व पूर्वी सिंहभूम के इन चैनलों के साथ-साथ सभी जिले साइबर सेल के माध्यम से इस तरह के सभी यू-ट्यूब चैनलों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करें। इन्हें ब्लॉक करते हुए सभी वीडियों को डिलीट कराएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें