ट्रक और हइवा की आमने-सामने से हुआ टक्कर, चतरा-डोभी मुख्य पथ रहा दो घंटे जाम
ट्रक और हइवा की आमने-सामने से हुआ टक्कर, चतरा-डोभी मुख्य पथ रहा दो घंटे जामट्रक और हइवा की आमने-सामने से हुआ टक्कर, चतरा-डोभी मुख्य पथ रहा दो घंटे जाम

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के जोरी बाजार स्थित देवी मण्डप के समीप चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर सोमवार की अहले सुबह करीब 6 बजे ट्रक व हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दो घंटे मुख्य पथ पर जाम लग गया। इस दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। हादसे में दोनों वाहन के चालक और उप बाल -बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के बीच सड़क में खड़े रहने से चतरा डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर दोनो तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही वशिष्ठ नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मुख्य पथ हटाया और आवागमन को शुरू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चतरा की ओर से और हाइवा हंटरगंज की ओर से आ रही थीं। इसी बीच जोरी देवी मण्डप के समीप पत्थर लदे हइवा और ट्रक में टक्कर हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।