Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Road Accident in Hunterganj Claims Life of 40-Year-Old Arvind Lal

टोटो की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

हंटरगंज बाजार में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय अरविंद लाल की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ कार से बाजार आया था, जब एक टोटो ने उसे टक्कर मार दी। अरविंद अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 27 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
टोटो की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार स्थित पानी टंकी के समीप चतरा डोभी मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बहेरी गांव के शिवकुमार लाल का 40 वर्षीय पुत्र अरविंद लाल है। अरविंद लाल अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से हंटरगंज बाजार आया था। हंटरगंज बाजार के पानी टंकी के समीप स्विफ्ट कार से जैसे ही उतरकर रोड पर आया सामने से आ रहे एक टोटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद हंटरगंज थाना के एसआई दिलीप यादव दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और और घटना से संबंधित जानकारी लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। युवक के मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों के करुण चित्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतक युवक अपने पीछे पत्नी चार पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इस घटना से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें