Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Motorcycle Accident Claims Lives of Two Young Men in Odisha

सड़क दुर्घटना में हुटरू गांव के दो युवकों की मौत

सड़क दुर्घटना में हुटरू गांव के दो युवकों की मौतसड़क दुर्घटना में हुटरू गांव के दो युवकों की मौतसड़क दुर्घटना में हुटरू गांव के दो युवकों की मौतसड़क दुर्घ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 19 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में हुटरू गांव के दो युवकों की मौत

लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेडुम पंचायत स्थित ओरी जोजवारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंधनियां पंचायत के हुटरू गांव निवासी शंकर मिस्त्री का सत्रह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार एवं संतोष गंझू के दो पुत्र बादल कुमार एवं रीपोंटिंग कुमार रात के नौ बजे बगरा से वापस अपने घर हुटरू आ रहे थे। इसी बीच ओरी-जोजवारी पुल के समीप पहुंचते ही चालक रीपोंटिंग कुमार अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क से बीस फीट की दूरी पर मोटरसाइकिल सहित तीनों युवक जा गिरे। जिसमें हेलमेट पहने हुए रीपोंटिंग को तो मामूली चोट आई लेकिन गौतम एवं बादल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद किसी तरह रीपोंटिंग ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों युवकों के परिजनों नें मिलकर गौतम और बादल की खोज शुरू की। काफी मशक्कत के बाद रात के 12:30 बजे दोनों युवकों का शव मिला। दोनों युवकों की दर्दनाक मौत से हुटरू और आस पास के गांवों में माता छा गया। गौतम इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा लिख रहा था। गौतम और बादल की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी गौतम के चाचा की भी मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी। दो वर्ष में घर के दो होनहार युवकों की मौत से परिजन बुरी तरह से टूट चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें