Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSpecial Team Struggles to Redirect Elephants in Jharkhand s Sohar Forest

हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग की स्पेशल टीम कर रही कड़ी मशक्कत

हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग की स्पेशल टीम कर रही कड़ी मशक्कत हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग की स्पेशल टीम कर रही कड़ी मशक्कत हाथियों को भगाने क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग की स्पेशल टीम कर रही कड़ी मशक्कत

सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के सोहर कला, केवटा जंगल में रात्रि को बांकुड़ा बंगाल से आए स्पेशल टीम ने हाथियों को भागने को लेकर कड़ी मशक्कत किया। इस दौरान टीम ने अपने तरीके से प्रयास किया। इस संदर्भ में प्रभारी वनपाल अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार, बालूमाथ होते हुए केंदु, कसारी, सोहर, टूटीलावा पिरी होते हुए एलिफेंट कॉरिडोर है जो हजारीबाग की ओर निकल जाता है। वर्तमान में इंसानों के द्वारा हुए भौगोलिक छेड़छाड़ के कारण हाथी अपने कॉरिडोर को पहचान नहीं पा रहे हैं और रास्ता भटक जा रहे हैं। जिस कारण वह गांव के समीप वाले जंगल में अपना डेरा डाल दिये हैं। हाथी रातों में गांव में घुसकर फसलों को खाते हैं और दिन में जंगलों में ही छुप जाते हैं‌। इस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वन विभाग काफी दिनों से लगातार प्रयास कर रहा है की हाथियों को अपने कॉरिडोर की रास्ता दिखा सके परंतु सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। फिलहाल बंगाल से एक स्पेशल टीम बुलाई गई है जो हर रात हाथियों को रास्ता दिखाने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है। इस दौरान ढोल, मसाला लेकर एवं बम पटाखा से कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं कि हाथियों को उनके रास्ते पर लाकर आगे बढ़ाया जा सके। मौके पर स्पेशल टीम के अलावा वन विभाग के विकास यादव, आशीष तुरी, राकेश सिंह सहित वन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें