मिशन स्कूल के पूर्व छात्र बना भोजपुरी फिल्म अभिनेता
मिशन स्कूल के पूर्व छात्र बना भोजपुरी फिल्म अभिनेता मिशन स्कूल के पूर्व छात्र बना भोजपुरी फिल्म अभिनेता मिशन स्कूल के पूर्व छात्र बना भोजपुरी फिल्म

चतरा, प्रतिनिधि। झारखण्ड के रांची, चतरा, हजारीबाग शहर में भोजपुरी फिल्म दमदार खिलाड़ियों का खिलाड़ी की शूटिंग शुरू हो गई है। राउडी एसपी भोजपुरी फिल्म के सफलता के बाद मुन्ना यादव के निर्देशन में बनाई जा रही एक्शन फिल्म दमदार खिलाड़ियों का खिलाड़ी जिसमें भोजपुरी फिल्म एक्शन स्टार प्रिंस मिश्रा एसपी का रोल प्ले कर रहे हैं। चतरा शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी सुमन मिश्रा का भतीजा प्रिंस मिश्रा जो नाजरेथ विद्या निकेतन मिशन स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं, वो आज कल भोजपुरी में अपने नाम के साथ साथ चतरा का भी नाम रौशन कर रहे हैं। मालुम हो कि प्रिंस जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण भी देते हैं। वहीं 100 से भी जायदा फिल्म कर चुकी भोजपुरी फिल्म की मशहूर अदाकारा शुभी शर्मा इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री है। मुख्य कलाकार प्रिंस मिश्रा ने बताया कि स्थानीय कलाकार को भी इस फिल्म में प्राथमिकता दिया गया है। बताते चले कि प्रिंस हमेशा अपने शानदार गेटअप को हैरतअंगेज अंदाज में पेश करने को लेकर चर्चे में रहते हैं। फिल्म में उनका पुलिस अधीक्षक का लुक भी सभी फिल्मों से भिन्न है। प्रिंस ने ये भी बताया कि शूटिंग को सफल बनाने में झारखंड पुलिस का अहम योगदान रहा है। फिल्म में संगीतकार अनुज तिवारी हैं जबकि डीओपी सुरेन्द्र कुजूर, एक्शन प्रिंस मिश्रा ने खुद दिया है और डांस कोरियोग्राफर राज आर्यन, गोविंदा है, फिल्म अगस्त में सभी सिनेमा हॉल और टीवी फिल्म में कलाकार बोनीता ब्रह्मा,लवी अवामी (मिस नागालैंड) डॉक्टर देवनिस, मुन्ना यादव, राकेश पांडेय, विद्या मिश्रा, सहित नामी ग्रामी कलाकार अपना किरदार निभाते फिल्म में नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।