Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSeven-Day Ramleela Celebration in Simaria A Cultural Extravaganza

सलगी में सात दिवसीय श्री रामलीला और कथावाचन का भव्य आयोजन

सलगी में सात दिवसीय श्री रामलीला और कथावाचन का भव्य आयोजनसलगी में सात दिवसीय श्री रामलीला और कथावाचन का भव्य आयोजनसलगी में सात दिवसीय श्री रामलीला और

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 15 Feb 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
सलगी में सात दिवसीय श्री रामलीला और कथावाचन का भव्य आयोजन

सिमरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के सलगी गांव में देवी मंडप प्रांगण में सात दिन का श्री रामलीला का आयोजन किया गया है। यह आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से अयोजित किया जा रहा है। इस रामलीला में दशरथ पुत्रेष्टि यज्ञ, श्री राम जन्मोत्सव, मुनि आगमन, तड़का मारीच सुबाहु वध, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम-सीता विवाह, पांव पखारग, शूर्पणखा नक्छेदन, सीताहरण राम विलाप, लक्ष्मण शक्ति राम विलाप, कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण वध, भरत मिलाप, श्री राम राज्याभिषेक मुख्य रूप से दिखाया जाएगा। आयोजन का समापन 17 फरवरी को होगा। रामलीला मंडली में काशी प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार व कथावाचक आए हुए हैं। संचालक निहाल महाराज जी ने बताया कि हम सब रामलीला के माध्यम से हिंदू संस्कृति, एवं धर्म रक्षा, गौ रक्षा व भगवान श्री राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। कथा वाचक आचार्य मनोज शास्त्री रामलीला के साथ-साथ कथा भी कर रहे हैं। रामलीला का उद्घाटन मुखिया मनोरंजन सिंह ने आरती कर नारियल फोड़ करे किया। उनके साथ सुभाष सिंह, गिरवर प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, शशि सिंह, दीनू राणा, साकेत सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेश सिंह, अगस्त सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रीतम साव, प्रमोद पाठक, देवशरण सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, तुलसी राणा, जैन सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें