Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNTPC Takes Action Against Illegal Soil Transportation Three Trucks Seized

मिट्टी लोड कर ऐश पौंड की चालान लेने वाले तीन हाइवा ब्लैक लिस्टेड, एक कर्मी निलंबित

मिट्टी लोड कर ऐश पौंड की चालान लेने वाले तीन हाइवा ब्लैक लिस्टेड, एक कर्मी निलंबित मिट्टी लोड कर ऐश पौंड की चालान लेने वाले तीन हाइवा ब्लैक लिस्टेड, ए

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी लोड कर ऐश पौंड की चालान लेने वाले तीन हाइवा ब्लैक लिस्टेड, एक कर्मी निलंबित

टंडवा निज प्रतिनिधि मिट्टी लोड तीन हाइवा जब्त होने के मामले को एनटीपीसी ने गंभीरता से लिया है। दरअसल मिट्टी लोड कर एनटीपीसी के फलाई ऐश का चालान लेने का प्रयास करता तीन हाइवा को कर्मियों ने जब्त कर टंडवा में सनसनी मचा दी। यह मामला रविवार का है। इधर इसका खुलासा होने के साथ एनटीपीसी के एचओपी एसके सुआर गंभीर हुए। और जब्त तीन हाइवा जेएच 13 के 7175, 7156 तथा 7179 को फिलहाल ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जबकि रिटोरिक कंपनी के एक कर्मी गौतम को कंपनी ने निलंबित कर दिया है। जानकारों की माने तो इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। जानकारी के अनुसार माता जानकी नामक कंट्रक्शन कोल कनवेयर में मिट्टी भरने का काम लिया है। माता जानकी ने यह काम रिटोरिक को दे रखा था। इधर रिटोरिक एनटीपीसी के ऐश पौंड की भी ढूलाई करता है। बताया गया कि इसी का नाजायज फायदा रिटोरिक के कुछ कर्मी उठा रहे थे। जानकारों की मानें तो मिट्टी लदा हाइवा को तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा था। और उसे एनटीपीसी के फलाई ऐश मापी के कांटा घर में मापी करवाया जा रहा था। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह गोरखधंधा किसके संरक्षण में चल रहा था। एनटीपीसी के एक अधिकारी ने बताया कि रिटोरिक के सुपरवाजर गौतम को उससे संबंधित अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। जबकि अन्य कागजातों की जांच पड़ताल चल रही है।

रेलवे साइडिंग के लिये मिट्टी ले जाता एक हाइवा जब्त

रेलवे बेड के लिये जंगल के रास्ते से मिट्टी ले जाना एक ठेकेदार को महंगा साबित हुआ। बताया गया कि कबरा के नीजि जमीन से मिटी काटकर शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन के लिये ले जाने पर वन विभाग ने एक हाइवा को जब्त कर लिया है। वन विभाग ने इसलिये कदम उठाया कि बगैर एनओसी के वन विभाग के जमीन से मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर वनरक्षी शत्रुघ्न चौधरी ने हाइवा को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें