Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMahashivratri Preparations in Chatra Temples Decorated for the Festival

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से, शिवालयो का हो रहा है रंग रोहण

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से, शिवालयो का हो रहा है रंग रोहणमहाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से, शिवालयो का हो रहा है रंग रोहणमह

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से, शिवालयो का हो रहा है रंग रोहण

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में महाशिवरात्रि को लेकर जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित सभी शिवलयो का रंग रोहण, साफ-सफाई का काम जोर शोर से किया जा रहा हैं। रंग रोहण और साफ सफाई के बाद मंदिर व मंदिर परिषर को विद्युत लाईट और फूल माला से सजाया जायेगा। शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक शिवालय स्थित है। जिसमें जतराहीबाग स्थित लकलकवानाथ, पुराना कचहरी रोड स्थित कठौतिया शिव मंदिर, रामनगर चौक स्थित बड़का शिव मंदिर, अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर, सदर अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर, गौरक्षणी स्थित विलासी शिव मंदिर, हेरू नदी स्थित शिव मंदिर, बाबा घाट स्थित शिव मंदिर, सुरही स्थित शिव मंदिर, लिपदा शिव मंदिर, गंदौरी शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर शामिल है। इन सभी शिव मंदिरो में से सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ कठौतिया शिव मंदिर और जतराहीबाग स्थित लकलकवानाथ शिव मंदिर में होती है। कठौतिया शिव मंदिर के पास शिवरात्रि के मौके पर एक दिवसीय मेला का भी आयोजन होता है। यहां पर शिव रात्रि के दिन से 24 घंटे का हरिकृतन भी होता है। वही जतराहीबाग शिव मंदिर के पास से शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव विवाह की झांकी भी निकाला जाता है एवं कठौतिया मंदिर में मानव रूपी भवन शिव और मां पार्वती का विवाह रस्म को निभाया जाता है। इस कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्रो से काफी संख्या में लोग शामिल होते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें