Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsKanti Kumari Selected for Jharkhand Athletics Training A Rising Star from Simaria

लेपो विद्यालय की छात्रा कांति कुमारी हजारीबाग एथलेटिक्स आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में चयन

झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तहत हजारीबाग में कांति कुमारी का एथलेटिक्स क्रीडा प्रशिक्षण में चयन हुआ है। चतरा जिले से अकेली कांति का चयन हुआ है। विद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
लेपो विद्यालय की छात्रा कांति कुमारी हजारीबाग एथलेटिक्स आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में चयन

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत हजारीबाग जिला में आवासीय बालिका एथलेटिक्स क्रीडा प्रशिक्षण में प्रतिभा चयन खोज, ट्रायल के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो की छात्रा कांति कुमारी का चयन हुआ है। प्रतिभा चयन ट्रायल में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से बालिकाओं ने भाग लिया, जिसके तहत चतरा जिला से मात्र कांति कुमारी का चयन हुआ। कांति कुमारी चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत पुण्डरा पंचायत के कान्हुखाप गांव की रहने वाली है। उसके पिता सकेंद्र गंझू मजदूरी कर अपना और बच्चों का जीविकोपार्जन करते हैं। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर कांति कुमारी को सर्वप्रथम माला पहनाया और पुरूस्कृत उज्जवल भविष्य का कामना की। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे बच्चों ने भी विभिन्न तरह के पुरस्कार देकर अपने साथी को भाविनी विदाई दिया। विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह विद्यालय की दूसरी बच्ची है जिन्होंने विद्यालय का नाम रोशन किया है और आवासीय प्रशिक्षण में चयन हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसी तरह विद्यालय के अन्य बच्चे भी आगे बढ़ेंगे। बच्चों को खेल कूद में आगे बढ़ाने एवं विभिन्न तरह के आवासीय प्रशिक्षण में चयन कराने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अबोध राम का योगदान काफी सराहनीय है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री राम ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक मात्र दो ही बच्चों को बाहर भेज पाए हैं। परंतु मेरी तमन्ना है कि विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं खेलकूद के क्षेत्र में राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जाकर परचम लहराएं। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि कांति कुमारी विद्यालय की एक तेज तर्रार एवं अनुशासन पूर्ण बालिका है। जिन्होंने आवासीय प्रशिक्षण में जाकर हम लोगों का मान सम्मान बढ़ाया है कार्यक्रम में जय दुर्गेश, मनोज रविदास, शैलेश कुमार राणा, मेराज नियाजी और किरण खाखा ने भी अपना विचार रखा एवं आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी बालक- बालिकाओं ने कांति कुमारी के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए एस्कॉर्ट ताली बजाया और विद्यालय से रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें