एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए कांति का चयन
सिमरिया के लेपो प्लस टू उवि की छात्रा कांति कुमारी का एथलेटिक्स अवासीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में चयन हुआ है। इसके चयन से स्कूल में खुशी का माहौल है। कांति कान्हू खाप की निवासी हैं और उनके पिता...

सिमरिया, प्रतिनिधि। एथलेटिक्स अवासीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में लेपो प्लस टू उवि की छात्रा कांति कुमारी का चयन हुआ है। छात्रा का चयन होने पर स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है। मातापिता खुश है। प्रतिभा चयन ट्रायल में विभिन्न जिलो से बालिकाओं ने भाग लिया था। जिसमें इसका चयन हुआ। कांति कान्हू खाप निवासी सकेंद्र गंझू की पुत्री है। सकेंद्र मजदूरी कर अपने बच्चो को पढ़ा लिखा रहे है। छात्रा के चयन पर उसके स्कूल में समारोह का आयोजन भी किया गया। जहां शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रा को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रचार्य जितेंद्र प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, जय दुर्गेश, मनोज रविदास, शैलेश कुमार राणा, मेराज नियाजी, शिक्षिका किरण खाखा सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।