Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJob Fair for Rural Youth in Itkhori Opportunities Await

चतरा में रोजगार मेला का आयोजन, विभिन्न कंपनियां देंगी रोजगार

आगामी गुरुवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित होगा। 18 से 35 वर्ष के युवा इस मेले में भाग लेकर विभिन्न कंपनियों से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
चतरा में रोजगार मेला का आयोजन, विभिन्न कंपनियां देंगी रोजगार

इटखोरी/कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। आगामी गुरूवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिलेभर के युवा इस मेले में भाग लेकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करेंगी। प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होगी, जबकि शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई या समकक्ष निर्धारित की गई है। मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, उच्चतम शैक्षणिक प्रमाणपत्र की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। विशेष जानकारी के लिए जेएसएलपीएस कार्यालय अथवा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग, चतरा से संपर्क किया जा सकता है। रोजगार मेला 27 फरी को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन, टीएमएफटी हॉल चतरा में आयोजित होगा। इस आशय की जानकारी बीपीएम नीरज कुमार ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें