Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsHungeranj Employment Worker Rakesh Ranjan on the Run After MGNREGA Irregularities

फरार रोजगार सेवक के कार्यालय का तोड़ा गया ताला

फरार रोजगार सेवक के कार्यालय का तोड़ा गया तालाफरार रोजगार सेवक के कार्यालय का तोड़ा गया तालाफरार रोजगार सेवक के कार्यालय का तोड़ा गया तालाफरार रोजगार सेव

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 26 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
फरार रोजगार सेवक के कार्यालय का तोड़ा गया ताला

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के कोबना पंचायत के रोजगार सेवक राकेश रंजन पर मनरेगा योजना में अनियमिता के आरोप में प्राथमिक दर्ज होने के बाद से लगातार कई माह से वह फरार चल रहा है। रोजगार सेवक के फरार रहने के कारण पंचायत के मनरेगा योजना से जुड़े सभी कार्य पूर्ण रूप से ठप था। मनरेगा योजना के बाधित होने की स्थिति में पंचायत के मुखिया बबलू कुमार मेहता के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य को शुरू कराने की मांग किया गया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ के आदेश पर गठित टीम के उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कोबना पंचायत भवन स्थित रोजगार सेवक के कार्यालय का ताला तोड़ा गया। यह कार्रवाई प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक सुखराम उरांव, पंचायत सचिव तारामणि खालखो, मुखिया बबलू कुमार मेहता के मौजूदगी में की गई। फरार रोजगार सेवक के कार्यालय से बरामद सभी कागजातों की सूची बनाकर रोजगार सेवक मनोज कुमार को सौपा गया और उन्हें कोबना पंचायत का प्रभार दिया गया। मनरेगा योजना में अनीयमितता बरते जाने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के बाद से रोजगार सेवक राकेश रंजन फरार चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें