Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGrand Finale of Itkhori Festival Features Poets and Performers

महोत्सव समापन के अंतिम दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व स्थानीय कलाकारों का रहा जलवा

महोत्सव समापन के अंतिम दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व स्थानीय कलाकारों का रहा जलवा अर्थव बक्शी ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध , आर्यन भी नही रहे पीछे इ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 23 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
महोत्सव समापन के अंतिम दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व स्थानीय कलाकारों का रहा जलवा

इटखोरी निज प्रतिनिधिा इटखोरी राजकीय महोत्सव के समापन के दिन कवि सम्मेलन व स्थानीय कलाकारों का जलवा रहा । कार्यक्रम के समापन के दिन इटखोरी महोत्सव के दौरान पहली बार राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन ने दर्शकों को खूब भाया । कवि सम्मेलन में भारत के एक से बढ़कर एक वीर रस के कवि श्रृंगार रस के कवि हास्य रस के कवि काव्य पाठ प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ सर्वेश अस्थना , डॉ विष्णु सक्सेना , पद्मिनी शर्मा , स्वयं श्री वास्तव एवं राजेश अग्रवाल ने महफ़िल लूट लिया । सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। इसके बाद राजेश अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक हास्य कविता पेश किया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। कविताओं पर लोगों ने जमकर आनंद उठाया। पूरे कवि सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र डॉ विष्णु सक्सेना रहे क्योंकि इन्होंने जोश के साथ हिंदी शब्दों के साथ एक से बढ़कर एक वीर रस की कविता प्रस्तुत की। पद्मिनी शर्मा ने भी नारी शक्ति पर कविता बोलकर खूब वाहवाही लूटी इसके बाद डॉ सर्वेश अस्थना व स्वय श्री वास्तव ने भी एक से बढ़कर एक कविता कहकर लोगो को हसने पर मजबूर हो गया ।

रियलिटी शो के सुपरस्टार बालक अर्थव बख्शी का रहा जलवा जमकर बटोरी तालियां और वाहवाही

सोनी एंटरटेनमेंट के किड्स सिंगिंग रियलिटी शो के सुपरस्टार सिंगर 3 में धमाल मचाने वाले अर्थव बख्शी नें इटखोरी राजकीय महोत्सव के समापन के दिन अकेले है चले आओ कहाँ हो ,एक सूरज एक लाखा नैनो के जुबानों पर भरोसा नही होता ,एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा एक प्रेम दीवानी एक दरश दीवानी ,यम्मा यम्मा यम्मा यम्मा है खूबसूरत जवां, खईके पान बनारस वाला , आईएएम डिस्को डांसर सुपर स्टार जितने वाले गीत तुम सफर मेरा तू ही मेरा मंजिल , पार न लगोगे श्री राम के राम न मिलेंगे हनुमान के बिना गीत पर अपने मंत्रमुग्ध करने वाले परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरीं।

सिमरिया के आर्यन रॉय ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

सिमरिया के पत्रकार बिष्णु के पुत्र आर्यन रॉय ने अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया । दर्शक रात 12 बजे तक कलाकारों की प्रस्तुति के लिएबैठे रहे आर्यन रॉय ने पिया रे पिया रे , सासों की माला, सावन में लग गयी आग ,सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नज़र न हमपे डालो, हम है हिंदुस्तानी, होली खेले रघुवीरा पर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । इसके पश्चात वर्षा ऋतु एन्ड ग्रुप ने मोर दिला के कर लेलक चोरी , मोर 18 साल हो गइल हो समेत अन्य गीत व अनुज्ञा शर्मा के साथ श्रुति ने ओम नम: शिवाय, मेरी चौखट पे चलके आज चारो धाम आये है , हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव , ए हुस्न वालों , मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा , सिमरन एन्ड ग्रुप भोले नाथ की शादी हम तो नाचेंगे । दिवस कुमार सीजन 11 के कलाकार लिखे जो खत तुझे ओ तेरी याद में चतरा के अभिषेक प्रधान मैं रहू न रहू भारत ये रहना चाहिए ,माई दंड प्रबल भुजबल , हर पल यहाँ जी भर के जिओ समेत अन्य गीतों पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें