Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDeteriorating Road Conditions from Pratappur to Majhgawan Cause Accidents

प्रतापपुर से मझगांव तक की सड़क बदहाल, लोग परेशान

प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड हुआ गढ्ढों में तब्दील, प्रतापपुर से मझगांव तक लगभग 8 किलोमीटर कालीकरण रोड़ आरईओ विभाग से वर्ष 2012 13 में निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 17 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रतापपुर से मझगांव तक की सड़क बदहाल, लोग परेशान

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड़ लगभग 8 किलोमीटर आरईओ विभाग से वर्ष 2012-13‌ में किसानों के काफी विरोध के बाद निर्माण कार्य जैसे तैसे पूरा किया गया था । आज रोड में गढ़ा है कि गड्ढे में रोड है पता नहीं चल पा रहा है। इस रोड़ से आने जाने वाले राहगीर प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जब से यह रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हुआ है तब से कई सांसद, मंत्री और विधायक बदल गए परन्तु दुर्भाग्य है कि प्रतापपुर से मझगांव तक रोड़ की दशा नहीं बदली। रोड के आसपास बसे लोगों का कहना है कि जब जब चुनाव नजदीक आता है तो नेता मंत्री सांसद विधायक बड़े बड़े वादे जुमले सुनाते हैं परन्तु चुनाव जीत कर जाने के बाद आम जनता का कोई काम नहीं हो पाता है। इसका जिता जागता उदाहरण प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड़ एक बानगी है। रोड़ का स्थिति काफी जर्जर हालत में हो गया है। रोड में दो दो फिट तक गढ़ा हो गया है जिसके कारण मोटरसाइकिल, साईकिल और फोर व्हीलर वाहन को भी इस रोड में चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है। कई बार तो सड़क दुर्घटना में लोगों की अपनी जान भी गंवानी पड़ गई है। रोड के आसपास बसे लोगों ने प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड को पुन: बनवाने की मांग स्थानीय सांसद और विधायक से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें