Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsConstruction of Guest House at Mata Kauleshwari Mountain Stalled for 3 Years

3 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ कौलेश्वरी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य

3 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ कौलेश्वरी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य 3 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ कौलेश्वरी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य 3 वर्षों में भ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
3 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ कौलेश्वरी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थ स्थल सह पर्यटन स्थल माता कौलेश्वरी पर्वत पर बनाए जा रहे गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पिछले 3 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। पर्यटन विभाग के मद से पहाड़ पर जी प्लस वन संरचना का गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हंटरगंज के कोलेश्वर पर्वत पर पर्यटन विभाग के द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से उक्त गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शुरुआती दौर में निर्माण कार्य में तेजी दिखाया गया। लेकिन ग्राउंड फ्लोर का भवन ढलाई लेवल तक होते ही काम को बंद कर दिया गया है जो लगातार वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण निर्माणधीन गेस्ट हाउस गौशाला बनकर रह गया है। निर्माण कार्य के संवेदक अमरनाथ गुप्ता से कौलेश्वरी प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही गई। लेकिन प्रबंधन समिति के बात पर संवेदक के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाया गया। जिसका आलम है कि आज तक निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। पिछले माह डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में डीसी ने पर्यटन क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी कौलेश्वरी पहाड़ पर बन रहे गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य को शुरू करने के दिशा में किसी प्रकार का कोई सुग बुगाहट देखने को नही मिला है। निर्माण कार्य जस के तस स्थिति में पड़ा हुआ है। मालूम हो कि 1 महीने बाद रामनवमी के मौके पर कौलेश्वरी पहाड़ पर 9 दिवसीय विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस दौरान कौलेश्वरी महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े देश-विदेश के पदाधिकारी और स्थानीय वरीय पुलिस प्रशासन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी पहुंचते हैं। कौलेश्वरी के महत्व और यहां पहुंचने वाले वीवीआईपी अतिथियों के गतिविधि को देखते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन कछुए की गति से हो रहे निर्माण कार्य से गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के उद्देश्य को कहीं से पूरा होते नहीं देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें