Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra Residents Troubled by Stray Dogs Municipal Administration s Inaction

चतरा में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान हैं शहरवासी

चतरा में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान हैं शहरवासी चतरा में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान हैं शहरवासी चतरा में लावारिस कुत्तों के आतंक से पर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
चतरा में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान हैं शहरवासी

चतरा प्रतिनिधि चतरा में भी लावारिस कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। ऐसे लावारिस कुत्तों पर लगाम लगाने में यहां का नगरपालिका प्रशासन ने कभी कोई कदम नही उठाया है। वार्ड की गलियां हो या फिर शहर की व्यस्तम सड़कें हर ओर ऐसे लावारिस कुत्ते नजर आ जायेंगे। इतना ही नहीं दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा लोगों पर अपना रोब खूब दिखाते हैं। रात के अंधेरे में इन कुत्तों का राज चलता है। सड़कों के बीचो बीच बैठे व टहलते ये कुत्ते किसी को भी अकेले गुजरते लोगों को घेर लेते हैं और चारों ओर से नोचने लगते हैं। इन कुत्तों ने कई बकरियों को अपना शिकार बनाया है। अहले सुबह में ऐसे कुत्तों को बकरियों को घेर कर उसे अधमरा करते हुए देखा गया है। बिल्यिों को भी ये दौड़ाकर पकड़ लेते हैं और उसे नोच खाते हैं। चतरा शहर में इन कुत्तों की आबादी दिन प्रति दिन बढ़ती जात रही है, लेकिन नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे अधिक बरसात के समय में कुत्तों का झुंड देख कर डर लगता है। एक साथ एक एक झुंड में 20 से 25 कुत्ते एक साथ चलते हैं।

क्या कहते है पशुपालन पदाधिकारी

पशुपालन पदाधिकारी जमाल उद्दीन ने कहा कि कुतों के एग्रेसिव होने के दो कारण हो सकते हैं। पहला मरा हुआ जानवर का मांस खाने से या फिर वह भूखा रहता है। इसलिये। मांस खाने के आदी ये कुत्ते भुखे रहने पर मनुष्य और जानवर सब पर नोचने और काटने को दौड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें