Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra Police Destroys Opium Poppy Crop in Joint Operation with Forest Department

कदले जंगल में पुलिस और वन विभाग ने तीन एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट किया

चतरा में पुलिस और वन विभाग ने कदले तिलैया के जंगल में तीन एकड़ में फैले पोस्ते की फसल को नष्ट किया। यह अभियान अफीम तस्करों के खिलाफ चलाया गया, जिन्होंने बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
कदले जंगल में पुलिस और वन विभाग ने तीन एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट किया

चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कदले तिलैया के जंगल में सोमवार अभियान चलाकर तीन एकड़ में लगे पोस्ते के फसल को नष्ट किया गया। यह अभियान चतरा पुलिस और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया। खेतों में लहलहाते पोस्ते के पौधे को ट्रैक्टर और लाठी से पीट पीटकर नष्ट कर किया गया। इस क्षेत्र में अफीम तस्करों ने बड़े पैमाने पर पोस्ते का खेती किया है। वर्तमान समय में पोस्ते से फल आना शुरू हो गया है। इस अभियान का नेतृत्व वन विभाग के फॉरेस्टर रोहित कुमार और सदर थाना के एसआई राहुल कुमार कर रहे थे। इन क्षेत्रों में पोस्ते के फूल से फल तैयार हो गया है। अफीम तस्कर फल में चीरा लगाना भी शुरू कर दिये हैं। जिस खेत में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है उस खेत में भी फलों से अफीम निकालने का काम शुरू हो चुका था।

वैसे पुलिस अफीम तस्करों को ज्यादा समय नहीं दिया और अभियान चलाकर इसको नष्ट कर दिया। पुलिस और वन विभाग ने जिस कदले के जंगल में अभियान चलाया वह काफी घना जंगल है। चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा इस जंगल के बीचो-बीच में कई एकड़ में पोस्ता की खेती की गयी है। पुलिस को वहां तक पहुंचने के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के अधिकतर क्षेत्रों में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट कर दिया गया है। कुछ क्षेत्रों में है, जिसके विनष्टीकरण के लिये अभियान चलाया जा रहा है, उसे जल्द नष्ट कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें