Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsChhatra Police Arrests TSPC Second-in-Command Attack Ganjhu with Wife 15 Lakh Reward

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमांडर 15 लाख का ईनामी आक्रमण गंझु कुंभ से लौटते समय पत्नी सहित गिरफ्तार

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमांडर 15 लाख का ईनामी आक्रमण गंझु कुंभ से लौटते समय पत्नी सहित गिरफ्तार टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमांडर 15 ल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 24 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमांडर 15 लाख का ईनामी आक्रमण गंझु कुंभ से लौटते समय पत्नी सहित गिरफ्तार

चतरा प्रतिनिधि चतरा पुलिस को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के विरूद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सेकंड सुप्रीमो 15 लाख का ईनामी आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी निलम देवी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आक्रमण गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सेकंड सुप्रीमो था। उन्हें आक्रमण गंझू के अलावा रविंद्र गंझू उर्फ नेता जी उर्फ केजरीवाल के नाम से भी जाना जाता था। इसकी पुष्टि आक्रमण की मां रूक्मणि देवी ने की है। पुलिस पदाधिकारी भी दबी जुबान से इसकी पुष्टि कर रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह कुंभ स्नान कर वापस लावालौंग अपना घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर और मनातु रोड से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को देर शाम में की है। आक्रमण मुख्य रूप से लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौंक पर मकान बनाकर रहे थे। पुलिस को आक्रमण की लंबे समय से तलाश थी। इसके घर को पुलिस ने कुर्क कर सील कर दिया है। इस पर चतरा जिला के अलावा दूसरे जिले में दर्जनों केस दर्ज हैं। आक्रमण की पत्नी निलम देवी दस वर्ष तक लावालौंग की प्रमुख भी रही है। वैसे पुलिस लगातार आक्रमण व उसकी पत्नी से गुप्त स्थान पर रखकर पुछताछ कर रही है।

मुकेश के जेल जाने के बाद संगठन में दूसरे पायदान पर पहुंचा था आक्रमण

पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 लाख का इनामी उग्रवादी आक्रमण उर्फ रविंद्र गंझू उर्फ नेता जी उर्फ केजरीवाल को अंतत: चतरा पुलिस ने पकड़ ही लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिये चतरा पुलिस दिन रात एक कर रही थी। क्योंकि टीएसपीसी के अधिकतर टॉप कमांडर या तो पुलिस की गोली का शिकार हुए हैं या फिर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के फाउंडर माने जाने वाले ब्रजेश गंझू और आक्रमण गंझू ही पुलिस की पकड़ से दूर थे। ब्रजेश गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सुप्रीमो और दूसरे नंबर पर आक्रमण था। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिये चतरा पुलिस ने दोनों के घरों में कुर्की करते हुए सील कर दिया गया है। दोनों का घर वैसे तो लावालौंग में है। लेकिन आक्रमण का पैतृक घर लातेहार जिला बताया जाता है। आक्रमण की पत्नी निलम देवी 2023 तक अर्थात दस वर्षो तक लावालौंग प्रखंड की मुख्यिा रही है। बताया जाता है कि बहुत कम उम्र में ही आक्रमण ने भाकपा माओवादी संगठन का दामन थाम लिया था। लम्बे समय तक वह माओवादी संगठन में रहा। माओवादी संगठन का मुरारी, निलेश, कोहराम, ब्रजेश, मुकेश ने जब माओवादी संगठन से बगावत किया तो उस समय आक्रमण भी उनके साथ थे। संगठन को छोड़कर उक्त लोगों ने ही एक नया संगठन टीपीसी बनाया था। टीपीसी का मुरारी उस समय सुप्रीमो हुआ करता था। मुरारी को माओवादियों ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके बाद ब्रजेश गंझू को संगठन का सुप्रीमो बनाया गया। उस समय सेकंड सुप्रीमो निलेश जी थे। जिसे भी माओवादियों ने कुंदा में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद टीएसपीसी के सकें ड सुप्रीमो मुकेश जी को बनाया गया था। मुकेश ने चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और कोहराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तब से टीएसपीसी संगठन के सेकेंड सुप्रीमो आक्रमण गंझू ही थे। अब पुलिस को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को सुप्रीमो ब्रजेश गंझु की तलाश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें