Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsBus Accident in Chatra 53 Passengers En Route to Kumbh Four Seriously Injured

कुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस संघरी घाटी में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

कुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस संघरी घाटी में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायलकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस संघरी घाटी में पलटी, चार लोग गंभीर रूप स

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 25 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस संघरी घाटी में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

चतरा, प्रतिनिधि। कोलकाता के हावड़ा से कुंभ जा रही यात्रियों से भरी एक बस चतरा के संघरी घाटी में पलट गयी। बस में 53 यात्री सवार थे। घटना मंगलवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे की है। बस के पलटने से वैसे तो दर्जनों लोग आंशिक रूप से घायल हुए। महिला, बच्चे, बुढ़े और जवान सबको हल्की चोंटे भी आई, लेकिन इनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलों में पी राजा, एस मिता, एस मलिक और श्यामानंद शामिल है। सभी का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सुचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। शेष लोग घंटों घाटी में ही खड़े रहे। बाद में चतरा से ही एक बस को बुक कर घायलों को छोड़ अन्य लोग कुंभ के लिये चले गये। दुर्घटनाग्रस्त बस का नम्बर डब्लुबी 76ए 1462 है। घायलों ने बातया कि उक्त बस से सभी 53 यात्री कोलकाता के हाबड़ा से कुंभ स्नान के लिये जा रहे थे, अचानक इस घाटी में गाड़ी पलट गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें