गर्मी का मौसम आते ही शहर में तरबूज की बिक्री शुरु
चक्रधरपुर में गर्मी के मौसम के साथ तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है। भारत भवन चौक पर व्यापारी इकबाल हुसैन ने ओड़िशा के बारकोट से 25 रुपए प्रति किलो के दर पर तरबूज बेचना शुरू किया है। बारिश और नमी के कारण...
चक्रधरपुर। शहर में गर्मी का मौसम के दस्तक देते ही बाजार में तरबूज की बिक्री शुरु हो गया है। शहर के कुछ चुनिंदा जगहों में तरबूज की बिक्री शुरु हो गया है। शुक्रवार को शहर के भारत भवन चौक में फलों के कारोबारी इकबाल हुसैन (चिंटू) ने तरबूज की बिक्री शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह ओड़िशा के बारकोट से यह तरबूज मंगाया है और बेच रहा है। 25 रुपए प्रतिकिलो के दर तरबूज की बिक्री हो रहा है। दो दिन पहले उन्होंने ओड़िशा के बारकोट से तरबूज मंगाया है। शुरुआती दौर में ओड़िशा के मंडियों से यह फल मंगाया जा रहा है। कुछ दिनों से बाद छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश आदि पड़ोसी राज्यों से भी इसका निर्यात होगा। पिछले दो दिनों से मौसम में कुछ नमी तथा बारिश होने की वजह से तरबूज की बिक्री कम है लेकिन जैसे जैसे धूप तेज होगा इसकी बिक्री बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।