Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWater Supply Initiative in Saranda Forest Area Amidst Heatwave

सारंडा के बीहड़ टिमरा पुलिस चौकी में पुलिस ने खोला प्याऊ

चिरिया। सारंडा वन क्षेत्र में गर्मी के कारण लोगों को पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने मनोहरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग पर टिमरा पुलिस चौकी में ग्रामीणों और राहगिरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 27 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
सारंडा के बीहड़ टिमरा पुलिस चौकी में पुलिस ने खोला प्याऊ

चिरिया।पिछले कुछ दिनों से सारंडा वन क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है,गर्मी के कारण लू की चपेटेंआने से लोग बीमार पड़ रहे है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों के साथ राहगिरो को पेयजल के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए उनके हलकों में ठंडक पहुंचाने के लिए चिरिया ओपी से करीब 10 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित मनोहरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग में टिमरा पुलिस चौकी में लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। जहां हर रोज ग्रामीणों के साथ सैकड़ों राहगिर अपने गल्ले तर कर रहे हैं।इस बाबत ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा कि चूंकि इस मनोहरपुर चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग में हर दिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से राहगिरो को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने टिमरा पुलिस चौकी के सामने मुख्य सड़क बीचो बीच एक पेड़ के नीचे हंडी में पेयजल व्यवस्था कराई है। जिससे ग्रामीणों के साथ राहगिरो को पेयजल के लिए यहां वहां भटकना न पड़ें ओपी प्रभारी के इस कार्य से ग्रामीणों के साथ राहगिर खुश हैं। टिमरा पुलिस चौकी में पेयजल वितरण में सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन राम,रमेश पासवान, विकास दास के साथ चिरिया ओपी के अन्य सिपाही शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें