चैनपुर आयुषमान आरोग्य मंदिर में शरारती तत्वों ने खिडकी का तोडा कांच
चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र में शरारती तत्वों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर दवाइयों और अन्य सामान को बिखेर दिया। शनिवार को सीएचओ रेणु कुमारी महतो ने केंद्र खोला तो सब कुछ...
चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र आयुषमान आरोग्य मंदिर भवन में शरारती तत्वों द्वारा भवन में लगे खिड़की के सभी कांच को तोडकर समान को बिखरे दिया हैं। इस दौरान शरारती तत्व भवन के अंदर प्रवेश कर केंद्र में रखे दवा समेत अन्य सामग्री को जहां-तहां फेंक दिया हैं। शनिवार की सुबह जब केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी महतो ने उपस्वास्थ्य केंद्र खोली तो सारा सामन बिखरा पडा हुआ था। साथ ही खिडकी का कांच टूटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी मुखिया साहेब हेम्ब्रम तथा विभाग को दिया। हालांकि उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की कोई घटना नहीं हुई। बतातें चले कि उप स्वास्थ्य केंद्र के आसपास हमेशा शरारती तत्वों का जमावडा रहता है।जिस कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।