भूख हड़ताल में बैठे दो लोको पायलटों की तबीयत बिगड़ी
चक्रधरपुर में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा 25 प्रतिशत रनिंग भत्ते की वृद्धि के लिए भूख हड़ताल चल रही है। आंदोलन के दूसरे दिन दो लोको पायलट, आर के राणा और मनोज कुमार-2 की तबीयत बिगड़ गई,...
चक्रधरपुर। रनिंग भत्ता 25 प्रतिशत वृद्धि करने सहित 15 मांगो को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर देशभर किए जा रहे 36 घंटा भूखे रहकर ट्रेन चलाने के आंदोलन के दूसरे दिन चक्रधरपुर क्रू लॉबी में आंदोलन कर रहे एलपी आर के राणा और मनोज कुमार-2 की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें ईलाज के लिए चक्र धरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मेल वार्ड में दोनों लोको पायलटों को ईलाज चल रहा है। पीड़ितों में आर के राणा गुरुवार को 14.00 बजे से भूखे रहकर ड्यूटी की और गुरुवार को क्रू लाबी के टेंट में भूख हड़ताल में शामिल थे। आज सुबह 8 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं मनीष कुमार-2 का टीओ के लिए 7 बजे सहमति दे दी थी और धरना पर बैठे थे लेकिन उनका अचानक तबीयत बिगड़ गया। विदित हो कि अलारसा के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर चक्रधरपुर शाखा की ओर से गुरुवार सुबह को अपनी मांगों को लेकर लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों ने भूख हड़ताल शुरु किया था। दूसरे दिन भी दर्जनों रनिंग कर्मियों ने लॉबी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे रहे। शुक्रवार को आंदोलनरत कर्मियों में अलारसा के चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष ललन कुमार, सचिव ए के नीलमणि,आर एस बारा,बी बी महतो, एस के जायसवाल,मून्ना ,ललन प्रसाद, शुभम प्रधान, जे के पाश्वान, दीपक मीणा, शरद सुमन, केशरी किशोर आदि शामिल थे।
क्या है मांगे?
रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत टीए अविलंब प्रदान करने, लोकोमोटिव में एसी, टूल बाक्स, एफएसडी की व्यवस्था करने, मेमू और ईएमयू ट्रेनों में एक कर्मचारियों से काम लेना बंद करने, 36 घंटे के भीतर हेड क्र्वाटर वापस लाना, रनिंग कर्मचारियों को 16 प्लस 30 घंटे का पीआर देना, एनपीएस यूपीएस हटाकर ओपीएस लाने, लोकोमोटिव के आधार पर लोको पायलटों का प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाने, अन् कर्मचारियों के तर्ज पर रनिंग कर्मचारियों का भोजन के लिए समय निर्धारित करने , लोको पायलटों को लेवल-6, 7 ,8, 9 और 10 में प्रोन्नति देने, लोको पायलटों से अतिरिक्त कार्य न कराने, लोकोमोटिव में सीसीवीआरएस लगाना बंद करने, रिक्त पड़े लोको पायलटों की अविलंब नियुक्ति आदि मांगे शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।