प्राथमिक विद्यालय सरजमडीह का सोलर जलमीनार खराब
चक्रधरपुर के सरजमडीह प्राथमिक विद्यालय में एक सोलर जलमीनार चार महीने से खराब है। स्कूल में मोटर से पानी का उपयोग हो रहा है, लेकिन सोलर जलमीनार की मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई है। मुखिया ने कहा कि लिखित...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सरजमडीह का एक सोलर जलमीनार खराब हो गया हैं। पिछले चार माह से यह सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ हैं। हालांकि विद्यालय में मोटर से पानी टंकी में चढ़ाकर उपयोग किया जा रहा हैं। लेकिन सोलर जलमीनार बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रहा हैं। तीन दिन पूर्व मुखिया ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया था तो विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा मिस्त्री भेजा गया था। लेकिन वह सोलर जलमीनार ठीक नहीं कर पाया। सोलर में लगे स्वीच को खोलकर बनाने के लिए ले गया हैं। वहीं इस सोलर जलमीनार से गांव के ग्रामीण भी इसका उपयोग करते हैं। लेकिन खराब होने से उन्हें भी दिक्कत हो रही हैं। मौके पर मुखिया जंगल सिंह गागराई ने कहा कि सोलर खराब हैं तो इसकी सूचना मुझे देना चाहिए था। पंचायत से खराब सोलर जलमीनार को बनाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन देने के बाद सोलर जलमीनार को बनवाया जाएगा। जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा आसपास के ग्रामीणों को इसका सुविधा मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।