आंधी-तूफान से सोनुवा में 18 घंटे से बिजली गुल
सोनुवा के आसपास तेज आंधी-तूफान के कारण 80 गांवों में 18 घंटे से बिजली ठप है। गुरुवार शाम को आए तूफान से गोइलकेरा मेन ग्रीड से सोनुवा पावर सबस्टेशन को जोड़ने वाली लाइन में पेड़ की टहनी गिरने से तार...
सोनुवा।सोनुवा के आसपास गुरुवार शाम को आयी तेज आंधी-तूफान के कारण सोनुवा प्रखंड के करीब 80 गांवों में पिछले 18 घंटे से बिजली सेवा ठप है। बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों गुरुवार रात को अँधेरे में काटनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को आयी तेज आंधी-तूफान के कारण गोइलकेरा मेन ग्रीड से सोनुवा पावर सबस्टेशन को जोड़ने वाली 33 हजार मेन लाइन के कई जगहों पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गये। जिससे बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये। रात होने वजह से गुरुवार देर शाम बिजली तार को दुरुस्त करने का काम नहीं किया जा सका। वहीं, विद्युत कर्मियों द्वारा शुक्रवार सुबह से बिजली सेवा को बहाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पेड़ो के टहनियों को हटाने के साथ टूटे हुए बिजली तार को जोड़ने का कार्य जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।