Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMulti-Purpose Health Camp Organized at Chakradharpur Railway Health Center

सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 102 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल द्वारा मंगलवार को सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में एक बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें टीबी उन्मूलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 25 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 102 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल के तात्वाधान में मंगलवार को सीनी रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में एक बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से टाटानगर रेलवे मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. जे पी महाली, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सिाधीक्षक डा. सुष्मा अनिता संधा, एडीएमओ डा. प्रिंसी एम, चक्रधरपुर रेलवे अस्तपताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहाकार डा. एस सोरेन उपस्थित होकर सभी प्रकार के बीमारियों के मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें दवाई देने के साथ साथ स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह दिया। इस बहुद्देश्यी चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार के बिमारियों के कुल 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से देश भर में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को शामिल किया गया जिसमें लोगों को टीवी से बचने एवं इसके ग्रसित होने वाले लोगों को अस्पताल में ईलाज कराने का सलाह दी गई। शिविर के दौरान एक हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। डाक्टरों ने पूर्ण रुप से स्वास्थ्य बच्चों का हर तरीके से आकलन किया और उन्हें पुरस्कृत किया। साथ ही स्वास्थ्य बच्चों और उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। शिविर में बच्चों के टीकाकरण के लेकर सामान्य से लेकर गंभीर बिमारियों के मरीजों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल में स्वास्थ्य सलाहाकार डा. एस सोरेन ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल बीच बीच में मंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में इस प्रकार का बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे रेल कर्मियों के साथ साथ गैर रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को शिविरि का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें