प्रखंड सभागार में 298 आंगनबाडी सेविकाओं के बीच किया गया स्मार्ट फोन का वितरण
चक्रधरपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा 298 आंगनबाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। बीडीओ कांचन मुखर्जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सेविकाओं को अपने कार्य में ईमानदारी से काम...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा 298 आंगनबाडी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने आंगनबाडी सेविका को स्मार्ट फोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि जिन आंगनबाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन का दिया जा रहा हैं। वे अपने काम ईमानदारी पूर्वक करेंगे। साथ ही आज का समय डिजिटल का हैं। इसलिए आप सभी को स्मार्ट फोन दिया जा रहा हैं। ताकि आम लोग भी सभी रिपोर्ट इस मोबाइल के माध्यम से पूरा करेंगे। जिससे सभी काम समय पर हो पाएगा। इस मौके पर सीडीपीओ बिंदु कुमारी, अनुमंडल अस्पताल के अकाउंडेंट मनोज कुमार साह, मार्टिन मुर्मू समेत काफी संख्या में आंगनबाडी सेविकाएं मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।