राउरकेला रेलवे साईिडंग में बिना इंजन के चली कंटेनर बैगन, फाउंलिंग तोड़ बस्ती में घूसी
चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में मालगोदाम स्थित साइडिंग में अनलोड के लिए रखे कंटेनर बैगन तेज रफ्तार में बस्ती में घुस गए। यह घटना मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेल की...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में मालगोदाम स्थित साईिडंग में अनलोड के लिए प्लेस किये कंटेनर बैगन रोल हो गई और बिना इंजन के ही तेज रफ्तार में फाउंलिंग को तोड़ते हुये बस्ती में घूस गई। यह हासदा चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला के बासंती कॉलोनी के पास मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास किलो मीटर संख्या 414/413 के पास हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाब कार्य में जुट गई है। बता दे कि मंगगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में मालगाड़ी के तीन बोगी बेपटरी हो गई थी और बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास यह हासदा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।