बंदगांव प्रखण्ड के ओटार पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव रंजाड़कोचा में धूमधाम से मना मागे पर्व
वंदगांव में ओटार पंचायत के रजडाकेाचा में आयोजित मागे पर्व में मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद सभी ने सामूहिक नृत्य किया और विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर कई...
वंदगांव।ओटार पंचायत के रजडाकेाचा मे आयेजित मागे पर्व में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई। सर्व प्रथम दियूरी हनु बोदरा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मागे पर्व की शुरुवात की। इसके बाद सभी कोई दियूरी के साथ में अखाड़ा की ओर चलने लगे वहां पर सभी ने सामूहिक रूप से मंदर की थाप पर नृत्य कर खुशी मनाया। मौके पर लोगों ने अपने अपने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए थे उनका भी परिवार और घर में आए हुए महमानों के साथ में सामुहिक रूप से एक साथ बैठकर सेवन किया और आनन्द लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दियूरी हनु बोदरा,सुखराम बोदरा, मनकी बोदरा, राउकन लांग, मंदरू लांग, सिंगराय पूर्ती, सोमबारी बोदरा, सुखंती बोदरा,सुष्मिता बोदरा, बासुदेव बोदरा, मरकुश बोदरा,दीपक मुंडा, संतोष सिंहदेव, कुशाल गागराई के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।