Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBlood Donation Camp Organized in Memory of Late Love Poorti 62 Units Collected

स्व. लव पूर्ति की स्मृति में सुमिता होता फाउंडेशन के 8वां रक्तदान शिवर में 62 यूनिट रक्त संग्रह

बंदगांव में सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा स्व. लव पूर्ति की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। कुल 62 यूनिट रक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 23 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
स्व. लव पूर्ति की स्मृति में सुमिता होता फाउंडेशन के 8वां रक्तदान शिवर में 62 यूनिट रक्त संग्रह

बंदगांव- ब्लड डोनर स्व। लव पूर्ति की स्मृति में सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा रविवार को कराईकेला पंचायत भवन में 8वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं स्व। लव पूर्ति की धर्मपत्नी मधु पूर्ति,मुखिया कुश पूर्ति,ग्रामीण चिकित्सा संघ के अध्यक्ष जेजे सारंगी,तिरथ जामुदा, शेष नारायण लाल ने स्व सुमिता होता एवं स्व लव पूर्ति के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर कुल 62 यूनिट रक्त ग्रामीणों द्वारा दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है । रक्तदान एक महादान है। सभी स्वस्थ युवकों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा मानव जीवन अमूल्य है। रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है। हमें लोक सेवा की भावना को देखते हुए रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग रक्तदान करने में हिचक रहे हैं । जबकि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। लोग खुद रक्तदान करें और दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान मिथुन गागराई ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं हौसला अफ़ज़ाई कर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कुश पूर्ति ने कहा कि रक्तदान करना एक अच्छा कार्य है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाया जा सकता है। ग्रामीणों को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिवर में चाईबासा ब्लड बैंक की टीम को रक्त संग्रह के लिए बुलाया गया है। वहीं अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में बंदगांव प्रखंड के लोग काफी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे है।मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना, शेष नारायण लाल, कुश पूर्ति, आदित्य महतो,तीरथ जामुदा, राजेश गुप्ता, विनय प्रधान, सिंगराई जोंको, अमर बोदरा, मनोज डांगील, फणीभूषण महतो, मधु पूर्ति, अरूप चटर्जी, जे। जे। षाड़ंगी, सदानंद होता, राकेश त्रिपाठी, लाल बाबू दास, शिवा महतो, गर्दी दौराई, श्रवणों नायक और अमित कुमार प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें