25 प्रतिशत रनिंग भत्ता एवं अन्य कई मांगों को लेकर रनिंग कर्मचारियों का 36 घंटीय भूख हड़ताल शुरु
चक्रधरपुर में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने 25 प्रतिशत भत्ते की बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर 36 घंटे का उपवास आंदोलन शुरू किया। रनिंग कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए...
चक्रधरपुर। रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत भत्ता बढोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(अलारसा) के तात्वाधान में पूरे देशभर के लाबियों में 36 घंटीय उपवास आंदोलन शुरु हो गया है। देश भर के लॉबियों में किए जा रहे उपवास आंदोलन के क्रम में गुरुवार को चक्रधरपुर क्रू लॉबी में कई दर्जन रनिंग कर्मचारियों ने उपवास आंदोलन किया और लॉबी में टेंट लगाकर उपवास में बैठकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। अलारसा के कें द्रीय कमेटी के आह्वान पर चक्रधरपुर ल्ॉाबी परिसर में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों ने उपवाप रहकर अपना ड्यूटी किया। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों की मांग है कि चूंकि रेलवे में डीए जनवरी 2024 में 50 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है जिसके फलस्वरुप प्रावधान के तहत टीए में 25 प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए जो रनिंग कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभागों में टीए 25 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। लेकिन रनिंग कर्मचारियों का रनिंग भत्ता नहीं बढ़ाया गया है। कई महीने बीत जाने के बाबजूद रनिंग कर्मचारियों का टीए(माईलेज) 25 प्रतिशत नहीं बढ़ाया गया। रनिंग कर्मचारियों का अबिलंब 25 प्रतिशत रनिंंग भत्ता बढ़ाने, एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने, रेलवे का निजीकरण बंद करने, लोको पायलटों का ल्ॉाग हावर ड्यूटी बंद करने आदि मांगो लेकर रनिंग कर्मचारियों ने 36 घंटा उपवास रहकर शांतिपूर्ण ढंग से काम करना शुरु किया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरेकला, टाटानगर, झारसुगुड़ा,डांगुआपोशी सहित अन्य कई लॉबियों में भी यह आंदोलन किया जा रहा है जिसका एआईजीसी ने भी समर्थन किया है। गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरु हुआ यह आंदोलन शुक्रवार रात 8 बजे तक चलेगा। आज रनिंग कर्मचारी उपवास रहकर ही अपनी ड्युटी निभा रहें हैं। इस अवसर पर अलारसा के चक्रधरपुर शाखा के नीलमणि सहित दर्जनों रनिंग कर्मचारी आंदोलन में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।