Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News18 Underpasses Under Construction for Safe Travel in Chakradharpur Railway Division

चक्रधरपुर मंडल में बनेंगे 18 अंडरपास

चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 18 अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। पश्चिमी अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन एप्रोच सड़क का काम मार्च तक पूरा किया जाएगा। बामड़ा, टांगरमुंडा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 20 Feb 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर मंडल में बनेंगे 18 अंडरपास

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षित आवागामन के लिए 18 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडरपास का निर्माण हो चुका है लेकिन इसके एप्रोच सड़क जल्द ही पूरा कर लिए जाने की बात रेलवे के अधिकारियों ने कही है। मार्च तक अंडरपास का सड़क व्यवस्थित कर लिया जाएगा। सड़क निमार्ण के लिए सामग्री तैयार है बस काम शुरु किया जाना बाकी है। इसके अलावा बामड़ा, टांगरमुंडा और बागड़ीह में अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है। मंडल के टाटानगर-सालगाजोड़ी में 2, लाठीकाटा-चंपाझरण, कांसबहाल राजगांगपुर के बीच 2 , जरेईकेला यार्ड, आदित्यपुर-गम्हरिया, गम्हरिया-सीनी, सागरा-गरपोष, चांडिल-मानीकुई, सीनी महालीमुरुप, केंदपोशी-मालूका, मालूका-डांगुआपोशी,नुआमुंडी-बड़ाजामदा, बिमलागढ़-बरसुंवा में 2 भामूलता-बिसरा और चाईबासा सिंगपोखरिया के बीच अंडरपास निर्माणाधीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें