जल्द ही वोकेशनल शिक्षकों की मांग पूरी होगी : कुलपति
चाईबासा में वोकेशनल शिक्षकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और सेवा नवीनीकरण एवं 6 महीने के लंबित वेतन भुगतान की मांग की। उनका संविदा जुलाई 2024 को समाप्त हो गया है, लेकिन अब तक...

चाईबासा, संवाददाता। वोकेशनल शिक्षको ने सेवा नवीनीकरण एवं वेतन भुगतान को लेकर शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं (बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीएससीआईटी) का संविदा जुलाई 2024 को खत्म हो चुका है। परंतु अब तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। इस दौरान संबंधित कोर्स के शिक्षण संबंधी सभी कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। साथ ही विगत 6 महीने का वेतन भी लंबित है। इस के लिए कई बार विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंपा जा चुका है और प्राप्त आश्वासन के अनुसार 6 महीने से इंतजार ही कर रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि अब आर्थिक और मानसिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। हमारा जीवन जीना कठिन हो गया है। उन्होने कुलपति से मांग किया कि यथाशीघ्र सेवा का नवीनीकरण किया जाए और 6 महीने का बकाया वेतन भुगतान किया जाए। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यह भी कहा कि उनकी मांग पूरी न होने पर वे धरना प्रदर्शन या कार्य बहिष्कार की ओर अग्रसर होंगे। कुलपति को मांग पत्र सौंपने के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के वोकेशनल शिक्षक डॉ. राजू ओझा, डॉ. सुचित्रा बेहेरा, डॉ. मनोज कुमार,फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, डॉ. अर्पित सुमन, डॉ. ईरशाद खान, डॉ. ओनिमा मानकी, शीला समद, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी, धनंजय कुमार, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना, बीरुपक्ष महतो संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा, विवेक कुमार, मदन मिश्रा सहित लगभग 35 प्राध्यापक कोल्हान के विभिन्न कॉलेज से मौजूद थे।
इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों की मांग सिंडिकेट की बैठक में रखी जाएगी। मामले की पड़ताल कर ली गई है। जल्द ही वोकेशनल शिक्षकों की मांग पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।