Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTribute to Martyrs Community Holds Silence for Victims of Pahalgam Attack

हो समाज ने दिया पहलगाम शहीद को श्रद्धांजलि

चाईबासा में हो समाज महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 28 सैलानियों की याद में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का आयोजन बामिया बारी के समन्वय में किया गया, जिसमें उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
हो समाज ने दिया पहलगाम शहीद को श्रद्धांजलि

चाईबासा। हो समाज महासभा एवं हो समाज सेवानिवृत संगठन सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पहलगाम शहीद के स्मरण कर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम बामिया बारी के समन्वय पर शनिवार को संयुक्त रूप से चाईबासा के राजू ढाबा के पास सुबह 8 बजे आयोजित किया गया। मौजुद लोगों ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में 28 सैलानियों को गोली मारकर हत्या कर दिए गए देशवासियों के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिजनों को दुःख सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करने की विनती की। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने देश की वर्तमान सरकार से राष्ट्रहित में समुचित कदम उठाएं जाने की इच्छा जताई। आयोजित कार्यक्रम का संयोजन हो समाज महासभा के उपाध्यक्ष बामिया बारी ने किया। इस अवसर पर डॉ एस बिरुआ,घनश्याम गगराई,चंद्रमोहन बिरुआ,तिलक बारी,सुखलाल पुरती,छोटेलाल तमसोय,हरीश चंद्र कुँकल,मोतीलाल हेंब्रम,कैप्टन बिरुआ,चैतन्य कुंकल,रामबली सिंकु,बलभद्र मेलगंडी, रामबहादुर तिरिया,गौरी शंकर पड़ेया,मुनेश्वर पुरती,रामेश्वर सवैया,प्रधान पुरती,सन्नी सिंकु, अमृत माझी सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें