बालिका व्यक्तित्व विकास को शरबत प्रतियोगिता आयोजित
नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शनिवार को बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत शरबत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा तृतीय से दशम तक की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के शरबतों...

नोवामुंडी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी विद्यालय में शनिवार को बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत शरबत प्रतियोगिता छात्रायों के लिए रखी गई थी जिसमें कक्षा तृतीय से दशम तक की बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत शरबत प्रतियोगिता में शामिल हुई। सभी छात्रायों ने विभिन्न प्रकार के शरबतों की प्रदर्शनी लगाई थी जिसमें फलों से बने शरबत, आम बेल, अंजीर, नींबू, पुदीना, लौकी, सत्तू, संतरा आदि से बने शरबत शामिल थे। बालिकायों ने इन शरबतों के फायदे भी बताएं। निर्णायक स्वरूप विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी सह स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा पालित उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।