Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKampa Scheme Empowers Villagers Through Livelihood Enhancement in Noamundi

नोवामुंडी : जीविकोपार्जन संवर्द्धन को परिसंपत्ति का वितरण

नोवामुंडी में टाटा स्टील जेआरडी टाटा प्रेक्षागृह में 'कैम्पा योजना' के तहत वन सुरक्षा समिति सदस्यों को संसाधन वितरित किए गए। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि इस योजना से बेरोजगारी कम होगी और ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 27 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी : जीविकोपार्जन संवर्द्धन को परिसंपत्ति का वितरण

नोवामुंडी,संवाददाता। टाटा स्टील जेआरडी टाटा प्रेक्षागृह में शनिवार को वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ''कैम्पा योजना'' के तहत जीविकोपार्जन संवर्द्धन को लेकर विभिन्न गांवों में गठित वन सुरक्षा समिति सदस्यों के बीच परिसंपत्तियां वितरित की गई।टाटा स्टील व नोवामुंडी वन क्षेत्र के पदाधिकारियों की संयुक्त प्रयास से आयोजित परिसंपति वितरित करने के लिये जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक(सत्तारूढ़ दल)सोनाराम सिंकु,जिला परिषद चेयरमेन लक्ष्मी सुरेन व प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास मौजूद थे।कार्यक्रम में टाटा स्टील नोवामुंडी माइनिंग चीफ डी विजेंद्रन,आरएसईटीआई डायरेक्टर संदीप बुढ़ीउली,संगणक पदाधिकारी प्रशांत हिम्मत वाइस्कार,चाईबासा डीएफओ आदित्य नारायण,रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे हुये थे।नोवामुंडी वन क्षेत्र के अधीन आने वाले वीट व सबवीट इलाके में वन्य प्राणी से लेकर पेड़-पौधे सुरक्षा को लेकर गठित 59 समिति सदस्यों के बीच ''कैम्पा योजना''के तहत परिसंपतियां सौंपी गई।24 समिति सदस्यों को सिलाई मशीन,18 सदस्यों को धान झाड़ने की मशीन,तीन सदस्यों को साल पत्तल प्लेट तैयार करने की मशीन,14 सदस्यों के बीच महुआ नेट वितरित किया गया।कार्यक्रम में अपने संबोधन में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि वन विभाग ने कैम्पा योजना लाकर रोजगार के साधन का द्वार खोल दिया है।इस योजना से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगी और ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी जिससे

पलायनवाद पर रोक लगेगी।उन्होंने वन विभाग को चेताया कि जलावन के लिये जंगलों से सूखी लकड़ी लेकर जाने वाले ग्रामीणों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई न किया जाए इससे आपसी संबंध में कटुता आएगी। कहा कि वन विभाग जंगली जानवरों से होने वाले हमले से लोगों को इलाज कराने से लेकर उन्हें सहयोग करे।जिला परिषद चेयरमेन लक्ष्मी सुरेन ने बताया कि कैम्पा निधि का उपयोग वन भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के नुकसान की भरपाई के लिये प्रतिपूरक वनरोपण, वनों की गुणवत्ता में सुधार,जैव विविधता का संवर्धन,वन्यजीव आवास में सुधार,वन अग्नि पर नियंत्रण एवं जल संरक्षण उपायों के लिये किया जाना है।जो आम जनता के लिये सहयोगी साबित होगा।कार्यक्रम आयोजन करने में नोवामुंडी वन प्रक्षेत्र के वनरक्षी अमित कुमार महतो,आलोक रंजन महतो,जयश्री सुम्बरूई आदि का सराहनीय योगदान रहा।मौके पर कांग्रेसी नेताओं में नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान,पंचायत समिति सदस्य दिव्या जेराई, हासलुद्दीन खान,सरबाई मुखिया जेना पुरती,मो जावेद,प्रदीप प्रधान,मो दानिश,मो मामूर,मोरन सिंह केराई आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें