Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJoint Operation Against Illegal Sand Mining in Jagannathpur

जगन्नाथपुर : अवैध बालू लदे हाइवा को किया जब्त

जगन्नाथपुर में अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने मिलकर अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी की। जैतगढ़ से बालू लदे हाईवा की जांच के दौरान माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई वाहन भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 6 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
जगन्नाथपुर : अवैध बालू लदे हाइवा को किया जब्त

जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन को लेकर माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। बुधवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ से बालू लदे हाईवा की जांच की गई। इससे बालू माफियाओं एवं वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया तथा चालक वाहन लेकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी तथा अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले वहां सहित चालकों एवं वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें