टाटा डीएवी में हुआ कानूनी साक्षरता क्लब का उदघाटन
नोवामुंडी के टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन एसडीजेएम सुप्रिया रानी तिग्गा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कानूनी जागरूकता और बाल विवाह, महिलाओं की सुरक्षा,...
नोवामुंडी। टाटा डीएवी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में रविवार को लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन एसडीजेएम सुप्रिया रानी तिग्गा द्वारा अधिवक्ता रत्नेश कुमार आदि की उपस्थिति में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सुप्रिया रानी तिग्गा ने अन्य अतिथियों एवं प्राचार्य ,टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी प्रशांत कुमार भूयान के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। विद्यालय की संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक अरबिंद ठाकुर के नेतृत्व में स्वागत गीत ( गाकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर कानूनी साक्षरता पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया | उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुप्रिया रानी तिग्गा ने बताया कि क्लब द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनयम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी जाएगी।प्राचार्य श्री भूयान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कानूनी साक्षरता पर विस्तार से प्रकाश डाला | प्राचार्य ने कहा कि कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों - गरीब और वंचित को न्याय सेवाएँ प्राप्त करने और उनकी माँग करने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख न्याय सेवा प्रदाताओं की संस्थागत क्षमताओं में सुधार करना भी है ताकि वे गरीबों और वंचितों की प्रभावी ढंग से सेवा कर सकें।कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी देवेन्द्र देव ने शिक्षक पी. के. दास के साथ मिलकर किया। श्री देव ने बताया कि आज आभासी मोड में झारखण्ड के 72 डीएवी. पब्लिक स्कूलों में इस क्लब का उद्घाटन किया जा रहा है। मुख्य रूप से राँची में झारखण्ड उच्च न्यायलय के न्यायाधीश एवं झालसा अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद अन्य सम्माननीय न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में इस क्लब का उद्घाटन किया जा रहा है।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। मंच सचालन शिक्षक मानस रंजन मिश्र ने किया। आभासी मोड से जोड़ने की तकनीकी सहायता कम्प्यूटर शिक्षक ब्रिजेश पाण्डे ने कुसुम कुमारी के साथ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।