Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAsset Distribution for Livelihood Enhancement in Noamundi by Forest and Climate Change Department

वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना अन्तर्गत जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु शनिवार को परिसंपति का वितरण

नोवामुंडी में शनिवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु परिसंपत्ति का वितरण किया गया। विधायक सोनाराम सिंकु ने किसानों को परिसंपत्तियां वितरित कीं। इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना अन्तर्गत  जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु शनिवार को परिसंपति का वितरण

नोवामुंडी। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कैम्पा योजना अन्तर्गत जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु शनिवार को परिसंपति का वितरण वी टी सेन्टर, नोवामुंडी में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन शामिल हुए। आदित्य नारायण डीएफओ चाईबासा, संदीप बुढ़िउली, आरएसइटीआई निर्देशक के उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री सिंकु के द्वारा किसानों को जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु परिसंपति का वितरण किया गया। मौक पर कांग्रेस पार्टी के नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, उप प्रमुख ज्योति दास, दिव्या जराई, हासलुद्दीन खान, सूरज मुखी, वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन सिंकु, सरबाई मुखिया जेना पुरती,रघुनाथ राउत, मो जावेद, संतोष नाग, आनन्द सिंकु, बबलु गोप, संजय गोप, प्रदीप प्रधान, दानिश, मामूर, शाहरुख अली, पप्पू बेहरा, सूरज चंपिया, मोरान सिंह केराई, निलेश सिंकू आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें