Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAkhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Demands Basic Facilities at Jagannathpur College

डिग्री कॉलेज में 25 को अभाविप करेंगी तालाबंदी

चाईबासा के जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर 25 फरवरी को तालाबंदी की चेतावनी दी है। कॉलेज में प्रिंसिपल की अनुपस्थिति और बुनियादी सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 21 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
डिग्री कॉलेज में 25 को अभाविप करेंगी तालाबंदी

चाईबासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 25 फरवरी को कालेज मे तालाबंदी की चेतावनी दी है। इस संबंध मे गुरुवार को कालेज मे एक ज्ञापन भी सौंपा है।विद्यार्थी परिषद के मीडिया प्रमुख अरविंद एक्का ने बताया कि कॉलेज में लम्बे समय से प्रिंसिपल अनुपस्थित है।, इसलिए कॉलेज के कार्य बंद पड़े हैं l इसकी जानकारी छlत्रों ने गुरुवर को दी, छात्र-छात्रए गुरुवर को मांग पत्र सौपने के लिए कॉलेज पहुंची,लेकिन कॉलेज में उनका मांग पत्र प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य नहीं थे l कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं और शिक्षको की कमी है। शौचालय ,पुस्तकालय , मैदान आदि की सुविधा नहीं है। अगर सारी सुविधाएं बहाल नहीं हुई, तों विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगीl इस तरह का मांग पत्र सौंपा गया l मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री केमिश सिंकु , मीडिया प्रमुख अरविंद एक्का , शंभू ,रोया, सुषमा आदि छlत्र गण उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें