Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsViolent Attack on Business Owners at City Center Assault and Threats Reported

सिटी सेंटर में हथियार के बल पर आधा दर्जन व्यवसायियों से मारपीट

सिटी सेंटर में हथियार के बल पर आधा दर्जन व्यवसायियों से मारपीटसिटी सेंटर में हथियार के बल पर आधा दर्जन व्यवसायियों से मारपीटसिटी सेंटर में हथियार के ब

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 23 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
सिटी सेंटर में हथियार के बल पर आधा दर्जन व्यवसायियों से मारपीट

सिटी सेंटर के बीएसएल आवासीय सह व्यवसायिक बिल्डिंग में संचालित छह प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मालिकों के साथ शनिवार सुबह हरवे हथियार से लैश हमलावरों ने मारपीट किया। हमले में जय तुलसी, स्वीट बैली, स्वीट इंडिया, पराग स्टूडियो, कमला लैब, विकास कलर लैब के मालिक व कर्मी चोटिल हुए है। हमलावरों ने दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के कारण व्यवसाई व कर्मी समेत परिजन दहशत में है। घटना के बाद जय तुलसी के मालिक गौतम जैन के लिखित शिकायत पर सेक्टर चार थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया है। मामले में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में निवास करने वाले जय भुवन सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह व 15 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सूचक व्यवसाई के अनुसार शनिवार सुबह जब सभी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे, तो नामजद आरोपी अपने हथियारबंद गार्ड व अन्य सहयोगियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे। इस वजह से सिटी सेंटर में अफरा तफरी मच गई। हमले के विरोध में व्यवसाईयों ने सिटी सेंटर की दुकानों को स्वत बंद कर दिया। साथ ही दुकान के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। व्यवसाययों की सूचना पर जब तक स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची, तब तक नामजद समेत अन्य आरोपी मौके से निकल चुके थे। मारपीट व अपरा तफरी का पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। सूचक का कहना था कि नामजद आरोपी जय भुवन सिंह ने कहा कि वो उक्त बिल्डिंग को खरीद लिया है, इसलिए सभी दुकान खाली कर ताला लगा दें। इधर चैंबर भी व्यवसायियों के समर्थन में उतर आया है।

नीलाम बिल्डिंड का पुराना विवाद

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के बिल्डिंग मालिक ने बैंक से लोन लिया था। बैंक लोन न चुकाने से बैंक ने बिल्डिंग की नीलामी कर दी, जबकि प्लॉट का लीज बीएसएल प्रबंधन ने दे रखा है। नीलामी में बिल्डिंग तो खरीद ली गई, परंतु बिल्डिंग खरीदने वालो को कब्जा नहीं मिल पाया। क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। इस बिंदु पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, जो शनिवार को हिंसक हो गया। इधर बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव राजकुमार जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सिटी सेंटर सेक्टर 4 में पांच दुकानदारों के साथ जिस तरह मारपीट व जबरन दुकान खाली करने का प्रयास किया गया है। इस घटना को देखते हुए बोकारो जिला पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें